[email protected] | 7667702724
Automobile News रॉयल एनफील्ड धमाकेदार लुक और शानदार फीचर के साथ लॉन्च की अपनी नई बाइक
Sat, 29 Mar 2025
444 Views

रॉयल एनफील्ड धमाकेदार लुक और शानदार फीचर के साथ लॉन्च की अपनी नई बाइक. यह बाइक यह बाइक न्यू मॉडल में बनाई गई है इसकी लुक लोगों को काफी पसंद आ रही है. भारतीय बाजार में यह बाइक की डिमांड भी अच्छी होने वाली है. लोग काफी इंतजार कर रहे हैं. इस बाइक को लेकर कब उनके हाथ आएगा.  यह बाइक बेहतर फीचर्स और लुक की वजह से ओर बाइक से एक अलग अपना पहचान बना रही है.आइए हम जान इस बाइक के बारे में इसकी फीचर्स और कीमत. रॉयल एनफील्ड किस तरह से बनाया गया है. उसके बारे में हम पूरी जानकारी लेते हैं.

इंट्रोडक्शन
भारतीय मोटर बाजार में रॉयल एनफील्ड का नाम हर तरफ अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए हर तरफ प्रचलित है. रॉयल एनफील्ड अपनी नई फीचर्स के साथ और धमाकेदार लोक के साथ हाल ही में लॉन्च की अपनी शानदार बाइक. लॉन्च होते की कुछ टाइम बाद बाजार में धमाल मचा दी. यह स्क्रैंबलर स्टाइल मोटरसाइकिल अपने पावरफुल इंजन, अच्छी और सेफ्टी फीचर्स और अपनी आकर्षक डिजाइन के साथ युवा राइडर के बीच तेजी से लोकप्रिय बन रही है.


Royal Enfield Scram 400  मॉडल वेरिएंट और कीमत
* Scram 400 patrol, 411cc, 24.3 bhp, 32 Nm, ₹ 2.15 लाख, बेसिक फीचर्स, सिंगल चैनल ABS.
* Scram 400 S patrol, 411cc, 24.3 bhp, 32 Nm, ₹ 2.34 लाख, ड्रिपर नेविग शन, डुएल चैनल ABS.
* Scram 400 GT patrol, 411cc, 24.3 bhp, 32 Nm, ₹ 2.49 लाख, प्रीमियम फिनिश, ट्रेक्शन कंट्रोल, प्रीमियम सीट.


डिजाइन और स्टाइलिंग 
Royal Enfield Scram 400 अपने आकर्षक और स्पोर्टी लुक से सभी लोगों को या गाड़ी पसंद आ रही है. क्लासिक रेट्रो स्टाइल और स्क्रैंबलर एलिमिनेट का परफेक्ट मिक्स, इन सभी चीजों को देखकर इस बाइक को सभी बाइकों से अलग बनाता है.

पावर और इंजन 
Scram 400 पे Royal enfield ने एक नया 443 cc एयर/आयल-कुल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 25.4 bhp की पावर और 34नम का पिक टॉक जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. नए इंजन और गियर बॉक्स के साथ Scram 400 ऑफ रोडिंग बाइक बन जो लंबे सफर पर आपको बेहतरीन प्रदर्शन देती है.
Royal Enfield ने Scram 400 कलर ऑप्शन मिलती है. जिसमें force tail, force grey, force blue, trail green, और trail blue आपको मिलती है. इस नई कलर ऑप्शन के साथ बाइक और शानदार दिखने लगती है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग
स्क्रैम 400 के सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फॉक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. जो इस एक्सपीरियंस आपको देती है. ऑन पर दिया गया है. ट्रेल ( Trail ) वेरिएंट में रेगुलर 19/17- स्पोक व्हील्स और ट्यूब-टाइप टायर्स दिया गया. और जबकि फोर्स ( force ) वेरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया गया है.

Post By Aarnik Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ