Bihar News अरिया में अज्ञात चोरों ने एटीएम काट कर लाखों की चोरी किया

Wed, 09 Apr 2025
बिहार केअरिया में अज्ञात चोरों ने एटीएम काट कर लाखों की चोरी किया, चोरी का तरीका बहुत ही अलग है, यह घटना नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत, फारबिसगंज एन एच 27 पंचगछिया स्थित एसबीआई एटीएम का है, जिसमें शूटर को काटकर पेटीएम से लाखों रुपए निकाल कर भाग गए, चोरी करके वह लोग चार चक्का गाड़ी से भाग गए !
क्या है आखिर घटना, आईए जानते हैं
चोरी होने की घटना मिलने के बाद, पुली अधिकारी को सूचना मिलते ही, फारबिसगंज, एसडीओ मुकेश कुमार साह, नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास जहां घटना हुआ वहां, पहुंचकर,
बहुत सारी चीजों पर जांच पड़ताल की, चोरों को पकड़ना उनका पहचान करना और पैसों की, दोबारा वापस पाने करने की चर्चा की जा रही है,ATMमें पैसा डालने वाली टीम रविवार के शाम चोरी होने के बाद थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था, उनका कहना है की चोरी की गई रकम लगभग 13 लख रुपए है यह घटना 7 अप्रैल की है, जो अभी तक चोरों को पकड़ नहीं गया है !
Post By rk