[email protected] | 7667702724
Apple ने कुछ दिनों पहले अफोर्डेबल मॉडल iPhone 16e को लॉन्च किया
Mon, 03 Mar 2025
162 Views

Apple ने कुछ दिनों पहले अफोर्डेबल मॉडल iPhone 16e को लॉन्च किया है। आईफोन का यह मॉडल 60 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें A18 चिपसेट दिया गया है जो Apple Intelligence सपोर्ट करता है। इसके फर्स्ट इंप्रेशन में हम आपको बताएंगे कि 60 हजार रुपये की कीमत में iPhone 16e को खरीदना कैसे रहेगा, इस फोन को 60,000 रुपये की कीमत में लाया गया है। क्या इस कीमत में एपल के इस मॉडल को खरीदना बढ़िया डील है या नहीं। जानते हैं iPhone 16e के फर्स्ट इंप्रेशन में,

"कंपनी का अफोर्डेबल मॉडल iPhone SE 4 लॉन्च होगा। लेकिन, कंपनी ने इसे नए नाम के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को 60,000 रुपये की कीमत में लाया गया है। क्या इस कीमत में एपल के इस मॉडल को खरीदना बढ़िया डील है  iPhone 16e के फर्स्ट इंप्रेशन में, कंपनी ने मौजूदा iPhone 16 सीरीज के मैंबर के तौर पर पेश किया है। इसमें A18 चिपसेट दिया गया है, जो Apple Intelligence सपोर्ट करता है। एपल का यह अफोर्डेबल आईफोन मॉडल iOS 18.4 पर चलता है,,

कंपनी ने मौजूदा iPhone 16 सीरीज के मैंबर के तौर पर पेश किया है। इसमें A18 चिपसेट दिया गया है, जो Apple Intelligence सपोर्ट करता है। एपल का यह अफोर्डेबल आईफोन मॉडल iOS 18.4 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स और लोकल यूआई ऑप्टिमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आईफोन के अफोर्डेबल मॉडल के लिए यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है, लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं,

Apple ने भले ही इस मॉडल में A18 चिप दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा निराश इसमें दिया 60Hz वाला डिस्प्ले करता है। iPhone 16e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार गुणवत्ता तो ऑफर करता है। 2025 में 40-50 हजार रुपये में आने वाले स्मार्टफोनमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ऐसे में Apple का अब तक 60Hz पर टिके रहना निराशाजनक है। Apple ने हमेशा की तरह डिस्प्ले को शानदार तरीके से ऑप्टिमाइज किया है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही Apple ने दावा है कि इस फोन की बैटरी लाइफ किसी भी 6.1 इंच फोन में सबसे अच्छी है, लेकिन इसका टेस्ट किया जाना बाकी है,

इसके डिजाइन की, मोटे बेजल के साथ यह थोड़ा पुराना तो लगता है। आजकल पतले बेजल वाले डिजाइन ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन, अच्छी बात यह है कि iPhone 16e का वजन हल्का है और इसकी बिल्ड गुणवत्ता शानदार है। इसका बैक पैनल सिरेमिक शील्ड फ्रंट और ग्लास बैक के साथ आता है, जो मजबूत और प्रीमियम फील देता है। iPhones अपनी शानदार कैमरा गुणवत्ता के लिए पॉपुलर हैं। iPhone 16e में सिर्फ सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 60 हजार की कीमत में इस फोन में एक और कैमरा अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है।iPhone 14 जैसा डिजाइनiPhone 16e में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दी है,

 इसमें iPhone 16 और 15 सीरीज की तरह डायनामिक आइलैंड नहीं मिलता है। एपल ने iPhone 14 Pro और Pro Max को भी डायनामिक आइलैंड के साथ लॉन्च किया था। एपल का यह पुराना डिजाइन iPhone 16e में दिया जाना थोड़ा निराशा जनक तो है। Phone 16e का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। iPhone 16e को 50,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाना चाहिए था। आईफोन के इस मॉडल में कई जरूरी फीचर्स मिस हैं। एपल के लेटेस्ट iPhone 16e का रिव्यू जल्द लेकर आएंगे। इसे 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट के साथ दिक्कत यह है कि इसकी स्टोरेज का ज्यादातर हिस्सा Apple Intelligence ही घेर लेता है। ऐसे में कई यूजर्स के लिए 61,499 रुपये की कीमत में अमेजन से ले सकते हैं  !

Post BY Amit Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ