[email protected] | 7667702724
अवध-असम एक्सप्रेस के एसी कोच में पत्थरबाजी से शीशा टूटने से यात्री घायल ट्रेन को मुजफ्फरपुर में रोका गया
Sat, 22 Feb 2025
150 Views

अवध-असम एक्सप्रेस के एसी कोच में पत्थरबाजी से शीशा टूटने से यात्री घायल हो गए। ट्रेन को मुजफ्फरपुर में रोका गया और टूटे शीशे को बाहर से पेपर लगाकर अस्थायी रूप से ठीक किया गया। घटना के बाद भी कई स्टेशनों तक शीशा नहीं बदला गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है आठ स्टेशन पार करने के बाद भी किसी स्टेशन पर शीशा नहीं बदलाया,

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध-असम एक्सप्रेस पर किसी बदमाशों ने पत्थरबाजी कर एसी कोच के B2 का एक शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशे का कुछ टूकड़ा अंदर जाने के कारण कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। यात्री ने कहा कि भीड़ के चलते लोग गेट बंद किए हुए थे। किसी ने पत्थरबाजी कर शीशे तोड़ दिए, लेकिन किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं लगी।

समस्तीपुर, सोनपुर सहित अन्य रेलमंडल कंट्रोल को दी गई। शीशा टूटने के चलते उक्त कोच का एसी कम हो गया।हालांकि, उक्त ट्रेन में लोक पैसेंजर के अलावा प्रयागराज जाने वाले यात्री गोरखपुर तक सवार हो गए। वहां से यह ट्रेन आठ स्टेशन, नवगछिया, थाना बीहपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर तक किसी ने इस मामले की जानकारी नहीं ली।

  • इसके चलते इतने सारे स्टेशन पार कर जाने के बाद भी शीशा नहीं बदला गया न सही किया गया। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में दो नंबर प्लेटफार्म पर रुकी। सूचना पर कोचिंग डिपो के अधिकारी पहुंचे तो देखा कि उक्त कोच का शीशा टूटा था। टूटे शीशे को हटाकर बाहर से पेपर लगाकर सही किया गया, ताकि कोच में बाहर से हवा प्रवेश नहीं कर सके। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उक्त ट्रेन में चढ़ने के लिए इतनी भीड़ हो गई कि, कोचिंग डिपो के अधिकारी अंदर घुसकर शीशा नहीं बदल सके। इसलिए बाहर से ही रिपेयरिंग कर दिया गया।

Post By Gopat Tiwari 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ