
आए दिन अनिरुद्ध आचार्य, सोशल मीडिया में सुर्खियों मैं छाए रहते हैं, कॉमेडी कॉमेडी बातें करते हैं, आज सोशल मीडिया में उनका वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें लोगों को बता रहे हैं कि हमारे देश को आजादी कैसे मिली थी, यह वीडियो देखकर बहुत सारे लोग माथा पकड़ कर बैठे हैं, बहुत सारे लोग कमेंट कर रहे हैं, कि हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया है, तो आईए जानते हैं कि आचार्य ने, ऐसा वीडियो में क्या बोला जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है
अनिरुद्ध आचार्य ने, सोशल मीडिया में यह वीडियो डाली है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें 15 अगस्त को आजादी कैसे मिली
अनिरुद्ध आचार्य कहते हैं कि, एक बार समुद्र किनारे एक चिड़िया ने अंडा दिया था, समुद्र के लहरों के वजह से अंडा समुद्र में चला गया, वहां से गरुड़ गुजर रहे थे, गरुड़ जी को पता चला की चिड़िया के अंडे समुद्र ने अपने लहरों के साथ ले गए, गरुड़ जी अगस्त मुनि से मिले, और बोले कि अगस्त जी जो राक्छसआपके यज्ञ को भंग करते हैं वह राक्षस समुद्र में छुपे हैं, अगर समुद्र का पानी पी लिया जाए तो उन्हें मर जा सकता है, तब अगस्त मुनि ने तीन चुटकी में पानी पी लिया तब चिड़िया का बच्चा को लगा कि समुद्र मैं खाली कर दिया, जब अंग्रेजों को यह पता चली 1 अगस्त ने समुद्र पीलिया तो अभी 15 अगस्त थे चलो भारत छोड़कर भागो,
तो इस प्रकार से हमारे भारत आजाद हुआ था ऐसा बोलना है अनिरुद्ध आचार्य का
Post By Raj