[email protected] | 7667702724
आग लगने से ढही इमारत के मलबे को हटाते समय अचानक फिर से आग भड़क उठी
Sat, 24 Aug 2024
222 Views

"Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s." — James Chapmanदिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो महीने पहले आग लगने से ढही इमारत के मलबे को हटाते समय अचानक फिर से आग भड़क उठी। आग की लपटें देखकर सभी हैरान रह गए। पुलिस जांच में जुटी है कि दो महीने पुराने मलबे में आग कैसे लगी। दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो महीने पहले आग लगने के कारण ढही इमारत का मलबा उठाने के दौरान फिर से आग भड़क गई।मलबे से आग की लपटे उठता देख, सभी दंग रह गए। आखिर दो महीने से पड़े मलबे में फिर से आग कैसे भड़क गई। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई।

दमकल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7:26 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही आस-पास के फायर स्टेशन से दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि फैक्ट्री प्लास्टिक दाने की थी। दो माह पहले फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिससे इमारत भरभराकर गिर गया था।शुक्रवार को फैक्ट्री का मलबा हटाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़क गई और आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग की लपटें निकलता देख सभी हैरान हो गए।

Reporter
Daya  Sagar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ