[email protected] | 7667702724
अलीगढ़ में प्रेमी द्वारा शादी से मना करने के बाद प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या
Sun, 09 Feb 2025
134 Views

"अलीगढ़ में एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से मना करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने सुसाइड नोट में प्रेमी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया ,

सुसाइड नोट में उसने ये राज खोला।  मेरी मौत का सिर्फ वही जिम्मेदार है। उसने मुझे धोखा दिया है। किसी और का इसमें कोई दोष नहीं है। मेरे भाई-बहन, मात-पिता व रिश्तेदार सब अच्छे हैं। मैंने उससे शादी करने को कहा था, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। मुझसे कहा कि तू छर्रा आ जा। यहां तेरे लिए जहर खरीद दूंगा। उसने मुझे लाकर भी दिया। कहा कि इसको खाकर मर जा। मेरा तुझसे कोई रिश्ता नहीं है। तू रहे या न रहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम पांच साल से रिश्ते में थे। उसके मुंह से मैंने अपने लिए प्यार भरी बातें ही सुनी थी। ऐसे में कोई इंसान अचानक इतना बदल सकता है। यह सोचकर मैं इमोशनली टूट चुकी हूं। अब दिमाग काम नहीं कर रहा है। मौत जिंदगी से आसान लग रही है। मैं उसका दिया जहर ही खाकर जान दे रही हूं।   

  • मामला अलीगढ़ के एक कस्बे का है। युवती यहां एक डिग्री कॉलेज में पढ़ रही थी। सोमवार की शाम को उसने जहर खा लिया था। परिजनों को पता लगा तो वह निजी अस्पताल लेकर गए। इस बीच पुलिस को सूचना मिली, तो वह भी मौके पर पहुंचे।
  • वह पीड़िता को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

BY Gautam Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ