
दुमका
दुमका में आज अलग-अलग तीन घटना में तीन की मौत हो गई. दो व्यक्तियों की जान सड़क दुर्घटना में गई तो मां के साथ तालाब में नहाने गये पुत्र की मौत डूबने से हो गई. पहली घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ के पास हुई,
''जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के मटकरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जयपुर गांव निवासी नटवा मरांडी के रूप में की गई है,,
बालक रमेश मंडल अपनी मां के साथ तालाब गया था. तालाब में मां कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई थी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नटवा मरांडी जनवितरण प्रणाली की दुकान से सामान लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, दुमका के मुफस्सिल थाना के मंझियारा गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई.
बालक रमेश मंडल अपनी मां के साथ तालाब गया था. तालाब में मां कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई थी. मां की आंख ओझल होते ही बालक ने तालाब में छलांग लगा दिया. तालाब में पानी गहरा था. वह तालाब में डूबने लगा. मां ने अपने डूबते हुए बेटे को बचाने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं बचा पायी.
Post BY Ram Nayk