[email protected] | 7667702724
अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में लगाई डुबकी
Mon, 24 Feb 2025
151 Views

अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे. अक्षय कुमार गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई, सादा कुर्ता पायजामा में महाकुंभ पहुंचे माथा टेका, हाथ जोड़े और फिर लगाई संगम में डुबकी, अक्षय कुमार 24 फरवरी, सोमवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे,

"अक्षय कुमार 24 फरवरी, सोमवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे. सादा कुर्ता पायजामा पहने अक्षय घाट पर पहुंचे और नदी में उतरे. पानी में जाने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर जमीन पर माथा टेका और फिर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई, नहाने के बाद उन्होंने अपने चाहने वालों से हाथ मिलाया,,

अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे. अक्षय कुमार गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई,  सादा कुर्ता पायजामा में महाकुंभ पहुंचे  माथा टेका, हाथ जोड़े और फिर लगाई संगम में डुबकी, अक्षय कुमार 24 फरवरी, सोमवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे, अक्षय से पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं.

26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन हो जाएगा, ऐसे में अक्षय कुमार ने इस मौके से पहले स्नान किया, अक्षय कुमार हाल ही में भगवान शिव की स्तुति में एक गाना भी गाया था जिसका नाम महाकाल चलो था, महाकुंभ घाट पर भीड़ ने जैसे ही एक्टर को देखा तो सब अक्षय कुमार के वीडियोज बनाने लगे, कुछ अक्षय कुमार के नजदीक आने की कोशिश करने लगे , मगर उनकी सिक्योरिटी ने भीड़ को संभाला !

Post By Sunil Rajput

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ