Biha News अजब गांव की गजब कहानी गया कि गांव से निकलता है सालों बाहर गर्म पानी

Wed, 09 Apr 2025
बिहार का एक अनोखा गांव जहां पर सालों भर पानी गर्म निकलता है, आपने सुना होगा कि कुंड में गर्म पानी निकलता है, लेकिन ऐसा नहीं है बिहार का गया में कैसा गांव है जहां सालों भर कुआं और चापाकल से गर्म पानी निकलता है !
यह गया का अनोखा गांव,
ग्रामीण बताते हैं कि 60 से 65 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी जैसा पानी है चापाकल और कुआ से निकलता है, कुआसे गर्म पानी हल्का रहता है लेकिन चापाकल से गर्म पानी ज्यादा रहता है,
पूरा साल बिकता है फिर भी यहां गर्म पानी ही निकलता है, जगह का नाम इस प्रकार से है, अतरी प्रखंड के मोहरड़ा गांव की कहानी अजीब है, इस गांव के लोगों को ठंडा पानी नसीब नहीं होता, यहां के लोग कुआं और चापाकल से पानी पीने के लिए निकलते तो जल्दी सेवन नहीं कर पाते पहले इसे ठंडा करते उसके बाद इसका सेवन करते हैं, पानी ठंडा करने में घंटा समय लग जाता है
गांव के लोगो का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और इसे छूना बहुत मुश्किल हो जाता है, ग्रामीण वासियों का कहना है, भोजन यहां बहुत जल्दी पक जाता है, के मौसम में नहाने के लिए यहां का क्षेत्र बहुत अच्छा है लेकिन गर्मी के दिनों में हालत बहुत गंभीर हो जाती है
गांव वासियों का कहना है कि गर्म पानी के वजह से परेशानी तो होती है लेकिन इसके सेवन से हमारे जीवन में कभी महामारी जैसी समस्या नहीं आई, हमारे आसपास के गांव में फैला लेकिन हमारे गांव में महामारी नहीं फैली
काहे गर्म पानी निकलता है इसका मुख्य कारण
गर्म पानी निकालने का मुख्य कारण बताया गया है, कॉलेज के रिटायर हेड, जियोग्राफी प्रोफेसर रामकृष्ण प्रसाद का कहना है, आर्कयन युग की रूपांतरित चट्टानों के संपर्क में आने से भूमि जल गर्म हो जाता है !
Post By Raj