[email protected] | 7667702724
सरकार ने कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा
Thu, 05 Sep 2024
367 Views

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीश्योर नाम से 750 करोड़ रुपये के फंड की शुरुआत की है. यह फंड एग्रीटेक स्टार्टअप्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा.केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रीश्योर नाम से 750 करोड़ रुपये के फंड की शुरुआत की है. पीटीआई के अनुसार, यह फंड एग्रीटेक स्टार्टअप्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा. एग्रीश्योर इक्विटी और लोन कैपिटल दोनों देकर स्टार्टअप्स और कृषि-उद्यमियों का समर्थन करेगा.बता दें कि इस फंड के अलावा, सोमवार 2 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लगभग 14,000 करोड़ रुपये के लागत के साथ कृषि क्षेत्र के लिए 7 योजनाओं को मंजूरी दी.कृषि निवेश और एग्रीश्योर फंड नामक एक एकीकृत कृषि निवेश पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया.मंत्री के अनुसार कृषि में निवेश की आवश्यकता है, न केवल सरकारी बल्कि निजी निवेश की भी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्पादन और प्राइस प्रमोशन को बढ़ावा देने के लिए निवेश की आवश्यकता है. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों की आवश्यकता है. उन्होंने जोर दिया कि छोटे किसानों को बड़े पैमाने पर खेती करने के लिए समूह बनाना चाहिए.कृषि निवेश पोर्टल से निवेश के अवसरों और सूचनाओं को केंद्रीकृत करके कृषि परिदृश्य को बदलने की उम्मीद है.

mr, nikhil raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ