
Bihar
"रात करीब 10 बजे सुधीर और उसकी भाभी नीतू देवी के बीच लड़ाई हुई. मौके पर मौजूद चौकीदार ने मामला को शांत करवाया. लेकिन देर रात सुधीर और उसके भाभी फिर से उलझ गए. जिसके बाद उसके भाभी ने सुधीर को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. आक्रोशित भाभी ने सुधीर के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी."
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार का भाभी और भतीजे से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. आज मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा और बात हत्या तक पहुंच गई.
पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया प्रज्ञा कुमारी का कहना है कि मृतक सुधीर कुमार मानसिक रूप से बीमार था. इसके साथ ही वह नशे का आदि था. नशे की हालत में वह जमीन बेच दिया करता था. पूछने पर मारपीट करता था. ताक में बैठे परिवार वालों ने इस हत्या को अंजाम दिया. बैसाख महीने में सुधीर ने नशे की हालत में गेहूं के खेत में आग लगा दी थी. जिस कारण लाखों की क्षति हुई थी. उस समय भी सुधीर अपने घर वालों से काफी लड़ाई किया था. घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद पंचायत की मुखिया करीब 4 से 5 दिनों तक उसे अपने पास रख था.हत्या के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहोल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने अधजले अवस्था में शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया और भतीजे की तलाश कर रही है.
By Sunil Kumar