[email protected] | 7667702724
Khunti News खूंटीकर्रा में आदिवासी अपना जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं
Thu, 27 Mar 2025
124 Views

खूंटीकर्रा में आदिवासी अपना जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. आपको बता दें खूंटी के संयुक्त पहाड़ संघ की ओर से करा में CO के खिलाफ आदिवासियों ने धरना प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू किया. बताया जा रहा है की आदिवासी अपनी जमीन बचाने के लिए को के खिलाफ धारण कर रहे हैं उनका कहना है कि सीआईए को हटाओ और अपनी जमीन बचाओ अन्यथा हमारी कोई जमीन नहीं बचेगी आपको बता दें करा के सीईओ को हटाने की मांग को लेकर करा समिति संघ 28 मार्च को अंचल कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं !

इस कार्यक्रम को आदिवासी संयुक्त संघ के सदस्य संबोधित कर रहे हैं और यह आम बगीचा में जमा होकर वहां से बैनर के साथ जुलूस निकालेंगे यह जुलूस अंचल कार्यालय तक जाएगी. आंचल विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और को के खिलाफ नारेबाजी करेंगे आदिवासियों का कहना है को को हटाओ और खरा की जमीन बचाओ आंदोलन में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और ताना भगत आदिवासी मूल निवासी और अन्य समाज के लोग भी शामिल होंगे

मिली जानकारी के अनुसार को के खिलाफ समाज को एकजुट करना आदिवासी संयुक्त संघ का आंदोलन है 28 मार्च को शिव को भगाओ और कर रहा है की जमीन को बचाओ करा की शिव द्वारा जमीन के रसीद और जमीन के मालिक आना हक बदलते हुए दूसरों के नाम से पंजी खोलकर रसीद काटी जा रही है

आपको बता दें जमीन के मालिक एवं किसानों को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है आदिवासी और मूल निवासी की जमीनों को ऑनलाइन म्यूटेशन होने से जमीन दूसरे के नाम हो जा रही है कर्रा के आदिवासी अपनी जमीन को अपनी नजरों के सामने दूसरे के होते हुए देख देख रहे हैं. और बातचीत करने पर या कंप्लेंट करने पर किसानों से व मूल निवासियों से जमीन को बचाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं

आपको बता दें खूंटी के कर स्थिति ग्राम में 28 मार्च को एक विशाल आंदोलन होने जा रहा है यह आंदोलन आंचल विभाग के सीईओ के खिलाफ होने जा रहा है ग्रामीण और आदिवासियों का कहना है कि हमारी जमीन गैर तरीके से दूसरे को दे दिया जा रहा है और जब हम लोग कंप्लेंट कर रहे हैं तो हमारी जमीन को बचाने के लिए या यू बोले कि वापस दिलाने के लिए पैसे मांगा जा रहा है किसानों ने बताया जमीन मेरा और खुद का जमीन को बचाने के लिए हमें पैसे भी देना पड़ रहा है  !

Post By Nikhil

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ