Uttar Pradesh News यूपी गोंडा की रहने वाली महिला कुसुम सालाना कमा रही है चार लाख

Tue, 25 Mar 2025
यूपी गोंडा की रहने वाली महिला सालाना कमा रही है चार लाख. यूपी गोंडा के रहने वाली महिला जो की बीए पास है बीए पास होने के बावजूद भी एक छोटे से काम करके चार लाख सालाना कमा रही है और 10 महिलाओं को रोजगार भी दे रही है.
यूपी के गोंडा जिले की एक महिला आंवला कैंडी बेचकर जबरदस्त कमाई कर रही है. महिला ने बताया सालाना ₹400000 की आमदनी कर लेती हैं. साथ में 10 महिलाओं को रोजगार भी दी है. यूपी गोंडा की कुसुम ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उसके बाद महिला कई सालों तक सरकारी नौकरी की तलाश करती रही. लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली. फिर उन्होंने घर से आंवला कैंडी का बिजनेस की शुरुआत की. जिससे अब उनका सालाना टर्नओवर 4 लाख के आसपास हो चुका है.
कुसुम ने बताया की कई वर्षों तक सरकारी नौकरी की तलाश करने के बावजूद भी नौकरी हाथ नहीं लगी. कुसुम ने बताया कि एक बार हरिद्वार घूमने गई थी. फिर उन्होंने मार्केट मे आंवला की कैंडी को देखा और दिमाग में आया की क्यों ना हम इस बिजनेस के रूप में शुरू करें. कुसुम ने अपने घर पर आंवला की कैंडी की बिजनेस की शुरुआत किया. कुसुम ने बताया कि आंवला की कैंडी हम इस प्रकार बनाते हैं.
सबसे पहले आंवला को धोकर उबाली जाती है. फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ड्राई मशीन में सुखाई जाती है. इसके बाद चीनी की चासनी बनाकरआंवला कैंडी को डाली जाती है. फिर छोटे-छोटे डब्बे में पैक की जाती है. कुसुम ने बताया कि व्यापार को शुरू करने के लिए स्वयं सहायता से सहयोग लिए इसके बाद आंवला कैंडी की सप्लाई गोड्डा और अन्य जिलों में शुरू किया.
आंवला कैंडी की मांग काफी है यह ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है. इस बिजनेस में कुसुम की कमाई सालाना चार लाख रूपए है. इसके साथ ही कुसुम 10 महिलाओं को रोजगार भी देती हैं. कुसुम बताती हैं कि अगर कोई इंसान खाली पेट दो कैंडी खा ले तो पेट से जुड़ी हुई समस्या खत्म हो जाती है. आंवला हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. कई बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करती है.
कुसुम की मेहनत काफी रंग लाई उनकी आंवला कैंडी की सप्लाई यूपी गोंडा जिले के अलावा अन्य जिले में भी की जाती है. आंवला कैंडी की मांग को देखकर कुसुम 10 अन्य महिलाओं को रोजगार दिया है. जिससे उनकी सहायता भी हो और हमारा काम भी ज्यादा से ज्यादा बढे.
Post By Sonu