[email protected] | 7667702724

Looking for something?


The page (Technology-News-Airtel-ka-new-iptv) you are looking for might have been removed,
had its name changed or is temporarily unavailable.



Back to Home.

Suggestions:

Make sure that all words are spelled correctly.


एयरटेल का नया सर्विस शुरु हुआ 2000 शहरों में IPTV, एयरटेल ने आईपीटीवी सर्विस को 2000 से ज्यादा शहरों में लॉन्च किया गया. जितने भी लोग इस सर्विस को को इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें 350 लाइव टीवी चैनल उसके साथ 29 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.


एयरटेल देश के 2000 से ज्यादा शहरों में एक साथ आईपीटीवी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस लॉन्च किया. यूजर्स ब्रॉडबैंड प्लेन के साथ 350 लाइव टीवी चैनल और 29 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ का एक आदिवासी एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ इस सर्विस को इंटीग्रेटेड को एक साथ जोड़ने का काम करता है. जिससे कि इस्तेमाल करने वालों को 40 Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा आपको मिलेगी.

 
BSNL ने भी कुछ समय पहले यही सर्विस लॉन्च किया था. पर उसकी सर्विस अच्छी नहीं थी तो लोगों ने उसे  इस्तेमाल नहीं किया. इसकी वजह से वह बंद हो गया. BSNL का इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन सर्विस जिसका नाम फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ट IFTV था. एयरटेल के आईपीटीवी वाली ब्रॉडबैंड प्लान रेगुलर प्लान के तहत ₹200 ज्यादा होगी. 


इस्तेमाल करने वाले कनेक्टिविटी के साथ लाइव टीवी चैनल का लाभ उठा सकते हैं. यह सर्विस एक साथ कई लीडिंग ओटीटी एप्स का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर आपको किया जाएगा. कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के नए IPTV का प्लान लेने पर 30 दिन तक फ्री सर्विस ऑफर आपको मिलेगी. जितने भी शहरों में  एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है. वहां के यूजर्स को इनका लाभ सफलतापूर्वक मिलेगी.


699 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के इस IPTV वाली ब्रॉडबैंड प्लान पर यूजर्स को 40 Mbps की स्पीड तक की इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. हमारी कंपनी 26 ओटीटी एप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस साथ में दे रही है.

899 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इस्तेमाल करने वालों को 100 Mbps तक की स्पीड से इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही साथ कंपनी इस सर्विस में 26 OTT एप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस आपको मिलेगी.

1,099 रुपए वाला प्लान
एयरटेल की इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर इस्तेमाल करने वालों को 200 Mbps की स्पीड से इंटरनेट खराब उठा सकते हैं. साथ ही साथ कंपनी 28 ओटीटी एप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस साथ में देगी इसके साथ दो Apple TV+ और Amazon Prime चैनल का लाभ उठा सकते हैं.

1,599 रुपए वाला प्लान
एयरटेल की इस आईपी टीवी वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर इस्तेमाल करने वालों को 300 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही साथ कंपनी 29 ओटीटी एप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस आपको फ्री में देगी. इसमें से तीन Apple TV+, Netflix और Amazon Prime का भी एक्सेस आपको मुफ्त में मिलेगी.

3,999 रुपए वाला प्लान
एयरटेल की इस IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर इस्तेमाल करने वालों को 1gbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं, इसके साथ कंपनी 29 ओटीटी एप्स और 350 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस आपको देगी. इसमें तीन एप्स Apple TV+, Netflix और Amazon Prime इन सभी चैनल का फ्री एक्सेस आपको मिलेगी.

Post BY Aarnik Raaz

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ