[email protected] | 7667702724
लमहाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में करीब 4200 चूजे मृत
Thu, 23 Jan 2025
122 Views

Maharashtra

"महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दिन पहले बर्ड फ्लू से 60 कौओं की मौत हुई थी। वहीं अब एक पोल्ट्री फार्म में करीब 4200 चूजे मृत मिले है। जब फार्म का मालिक इन्हें खरीदकर लाया

दो दिन के अंदर ही कुछ बच्चे मर गए। लेकिन उसने किसी अधिकारी को जानकारी नहीं दी। इसके बाद संक्रमण फैल गया और 4500 चूजों में से 4200 की मौत हो गई।

 महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में करीब 4200 चूजे मृत पाए गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अभी कुछ दिन पहले ही बर्ड फ्लू की वजह से लातूर में 60 कौओं की मौत हुई थी।  अहमदपु रहसील के धालेगांव में 5 से 6 दिन के पक्षियों की मौत हो गई। शवों के नमूने बुधवार को पुणे के औंध में राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है।   मालिक ने कहा कि मुर्गियों के बच्चे दो से तीन दिनों में मर गए। बावजूद इसके पोल्ट्री फार्म के मालिक ने तुरंत अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं दी। इस कारण कारण संक्रमण फैल गया और उसके द्वारा खरीदे गए 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गई ।  पशु चिकित्सालय के उपायुक्त डॉ. शिवाजी क्षीरसागर ने मालिकों से अपील की है कि वे अपने पोल्ट्री फार्मों को पंजीकृत कराएं और ऐसी घटनाओं के मामले में स्थानीय अधिकारियों को सूचित जरूर करें।

By Joyti Kamble 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ