
खूंटी नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली की विक्रेताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. खूंटी जिले नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ गुरुवार को आयोजन किया गया. खूंटी जिले के नगर भवन में गुरुवार को एसडीओ दीपेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ एक सेमिनार कार्यक्रम का शुरूआत किया.

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीमराव ने कहा राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी को 31 मार्च 2025 तक हर हल में पूरा कर ले. जिससे किसी भी राशन लेने वाले लोगों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. भीमराव ने कहा सोना सावरेन, धोती साड़ी योजना के तहत यह सामग्री कम से कम 100 लोगों को तक जरूर पहुंचाएं. एसडीओ ने कहा कि राशन वितरण में आ रही समस्याओं का निवारण तुरंत किया जाएगा.
उन्होंने राशन विक्रेताओं को साफ शब्दों में कहा कि आप पारदर्शी रहिए और ईमानदारी का अपना सबूत दीजिए, सही समय पर राशन वितरण कीजिए. राशन लोगों तक पहुंचाइये हमारा काम ही है लोगों तक राशन पहुंचाने का.
आपको बता दें जन वितरण प्रणाली की दुकान सही समय पर नहीं खुलता है. तथा पर्याप्त मात्रा में लोगों को राशन नहीं दी जाती है. इन सभी मुद्दों पर खूंटी जिला प्रशासन नगर भवन में जन वितरण प्रणाली को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें जन वितरण के विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया. और उन्हें बताया कि आप अपनी ईमानदारी से सभी को राशन दें.
Post BY Sonu Kumar