[email protected] | 7667702724
Khunti News खूंटी नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया
Fri, 21 Mar 2025
192 Views

खूंटी नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली की विक्रेताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. खूंटी जिले नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ गुरुवार को आयोजन किया गया. खूंटी जिले के नगर भवन में गुरुवार को एसडीओ दीपेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ एक सेमिनार कार्यक्रम का शुरूआत किया.

 आपको बता दे एसडीओ दीपेश कुमारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की भूमिका हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है वे कच्चे कार्य कर सकते हैं. उनकी कार्यशीलता समाज के लिए एक उद्देश्य साबित हो सकती है. गरीब हो या अमीर हो सभी राशन पर निर्भर हैं. इसलिए हमें पूरी ईमानदारी से जन वितरण प्रणाली की दुकान चलानी है. राशन दुकान को समय पर खोलना है. और निर्धारित मात्रा में सभी को राशन बांटना है. 


उन्होंने कहा स्मार्ट पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था को और भी आसान बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत खूंटी जिले से की जाएगी. सभी राशन लेने वाले लोगों को राशन समय पर मिलेगा. सभी विक्रेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि राशन वितरण में पूरी ईमानदारी और अपनी इंसानियत की जिम्मेदारी निभाई है. 

इसे भी पढ़े - Khunti News खूंटी के सदर अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया गया

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीमराव ने कहा राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी को 31 मार्च 2025  तक हर हल में पूरा कर ले. जिससे किसी भी राशन लेने वाले लोगों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. भीमराव ने कहा सोना सावरेन, धोती साड़ी योजना के तहत यह सामग्री कम से कम 100 लोगों को तक जरूर पहुंचाएं. एसडीओ ने कहा कि राशन वितरण में आ रही समस्याओं का निवारण तुरंत किया जाएगा.

 उन्होंने राशन विक्रेताओं को साफ शब्दों में कहा कि आप पारदर्शी रहिए और ईमानदारी का अपना सबूत दीजिए, सही समय पर राशन वितरण कीजिए. राशन लोगों तक पहुंचाइये हमारा काम ही है लोगों तक राशन पहुंचाने का.

 आपको बता दें जन वितरण प्रणाली की दुकान सही समय पर नहीं खुलता है. तथा पर्याप्त मात्रा में लोगों को राशन नहीं दी जाती है. इन सभी मुद्दों पर खूंटी जिला प्रशासन नगर भवन में जन वितरण प्रणाली को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें जन वितरण के विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया. और उन्हें बताया  कि आप अपनी ईमानदारी से सभी को राशन दें.

Post BY Sonu Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ