Breaking News 18 करोड़ का मालिक बीआर शेट्टी ट्विटर से हुये कंगाल

Mon, 24 Mar 2025
18 करोड़ का मालिक ट्विटर से हुआ कंगाल. 18 करोड़ का बैंक बैलेंस प्राइवेट जेट बुर्ज खलीफा में कई फ्लैट होने के बावजूद भी ट्विटर से कंगाल हो गए. आपको बता दे मात्र 74 रुपया में बेचनी परी करोड़ की कंपनी आज पाई पाई के मोहताज है. आपको बता दे यह कहानी भारत के एक व्यापारी बीआर शेट्टी की है.

बीआर शेट्टी भारत के जाने-माने एक व्यापारी हैं. जिसने जीरो से अपना बिजनेस की शुरुआत की थी. और एक अच्छी ऊंचाई पर ले गई थी. बीआर शेट्टी ने फर्श से अर्स तक का सफर तय किया था. आलीशान जिंदगी जी रहे थे अपने दम पर अरबो का साम्राज्य बनाया था. एक छोटी सी गलती से सब कुछ गवा बैठे हैं.
आपको बता दे बीआर शेट्टी मात्र एक ट्विटर की वजह से सारी संपत्ति बर्बाद कर चुके हैं. बीआर शेट्टी की न्यू मेडिकल सेंटर और यूएई एक्सचेंज फाइनल जैसी अन्य कंपनी की स्थापना करने वाले साल 2019 में सबसे अमीर भारतीय व्यापारी के लिस्ट में शामिल थे. और एक ट्विटर की वजह से इन्होंने सारी जमा पूंजी बर्बाद कर दी.
चलिए इनकी कहानी बताते हैं आपको 1942 में कर्नाटक के उडुपी जिले के कपूर शहर में साधारण परिवार में जन्मे बीआर शेट्टी अपने करियर की शुरुआत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर की थी. दवाई बेचने वाले बीआर शेट्टी ने कभी सोचा नहीं था कि वह एक दिन दवाइयां की कंपनी खड़ी कर देंगे. 31 साल की उम्र में वह $8 डॉलर लेकर अवसरों की तलाश में दुबई पहुंच गया.
आपको बताते हैं दे बीआर शेट्टी ने कुछ ही सालों में अपनी कंपनी दुबई की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई. बीआर शेट्टी ने देखा यूएई में रहने वाले भारतीय अपने घरों में पैसे भेजने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने इसे देखकर फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी यूएई एक्सचेंज की शुरुआत की. थोड़ी ही समय में यह कंपनी करेंसी एक्सचेंज और फाइनेंशियल सर्विस के सेक्टर में बड़ा नाम कमाया. साल 2016 में यूएई एक्सचेंज के 31 देश में 800 ऑफिस खुल गए. फिर साल 2013 में बीआर शेट्टी ने फार्मा कंपनी एन एमसी न्यू फार्मा की शुरुआत की.
कंपनी चालू होते ही बीआर शेट्टी की संपत्ति 3 मिलियन डॉलर में हो गई उनका राज हेल्थ, फाइनेंस, रियल एस्टेट तक पहुंच चुका था. यह दुनिया के सबसे अमीर कर्नाटक के लोगों में शामिल हो गए लग्जरी लाइव जीने वाले बीआर शेट्टी के पास कई रोल रॉयल्स करें और निजी जेट भी थी. इनका बुर्ज खलीफा में 25 मिलियन डॉलर वाले दो फ्लैट भी खरीद के रखा था. इसके अलावा दुबई में कई विला भी थी.
बीआर शेट्टी के लाइफ में अचानक एक नया मोड़ आया साल 2019 के बाद हालात ऐसे बदले की 12,478 करोड़ की कंपनी को सिर्फ ₹74 में बेचना पड़ा. साल 2019 में एक ट्विटर पर बीआर शेट्टी की कंपनी को गंभीर आरोप लगाया. माड्डी वार्टस को करसन ब्लॉक नाम का एक शार्ट सेलर चलाता था. इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट पेश की. जिसमें बोला बीआर शेट्टी की कंपनी के ऊपर एक मिलियन डॉलर का कर्ज है.
आरोप लगाया कि बीआर शेट्टी ने अपने निवेश को से यह बात छुपा कर रखी है. शॉर्ट सेलर कंपनी ने आरोप लगाया बीआर शेट्टी ने कर्ज को छुपाया और कैश फ्लो के आंकड़ों को बढ़ा चढ़कर पेश किया. इस आरोप के बाद बीआर शेट्टी की कंपनी के शेयर्स गिरने लगे हैं और हालात ऐसे बन गई की 12478 करोड़ की कंपनी महज 74 रुपया में यूएई कंसोर्टियम के हाथों बेचनी पड़ी. इसके बाद यूएई के सेंट्रल बैंक ने उनके बैंक खातों को बंद कर दिया. उनका कारोबार को ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिया. इस तरह फर्श से आज तक पहुंचे हुए एक व्यापारी को एक ट्विटर के वजह से बदनामियां झालनी पड़ी अगर ट्विटर पर पोस्ट ना होता तो उनके शेयर ना गिरते हैं. और वह आज हमारे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल होते हैं.
Post By Sonu