
12वीं की परीक्षा लिखने वाले छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ. बिहार बोर्ड के तरफ से आज 12वीं का रिजल्ट जारी की जा रही है. छात्राओं के बीच खुशी का उमंग देखने को मिल रहा है. कोई खुश है तो कोई गम में है. कोई पास होने की खुशी मना रहा है तो कोई फेल होने का गम बना रहा है. लेकिन आप निराश ना हो पहले आप रिजल्ट देखें और फिर आप डिसाइड करें कि आपको खुश होना है या निराश होना है.

आपको बता दे बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक की गई थी. जिसमें 12 लाख 93 हजार स्टूडेंट ने परीक्षा लिखी बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की रिजल्ट बिहार बोर्ड BSEB द्वारा जारी होने वाली है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि आज 1:15 पर रिजल्ट ऑनलाइन हो जाएगी. उन्होंने कहा की रिजल्ट के साथ टॉप लिस्ट भी जारी होगी. छात्रों से आग्रह किया कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट आप inter.result.2025.com पर देख सकते हैं या interbiharboard.com पर भी आप देख सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि आप साइड के साथ एसएमएस एवं डिजिलॉकर में भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की इंटर की रिजल्ट जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं ऑफिशल वेबसाइट inter.result.2025.com पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. छात्रों से अनुरोध करके कहा कि आप किसी भी फेक वेबसाइट पर अपना कोई भी डाटा ना डालें आप इंटर बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ही अपने रिजल्ट चेक करें.
Post By Aarav Kumar