[email protected] | 7667702724
Holi Update 14 मार्च 2025 होली पर लगने वाला है चंद्र ग्रहण, होली कब मनाई जाएगी 14 या 15 मार्च को
Thu, 06 Mar 2025
212 Views

14 मार्च होली पर लगने वाला है चंद्र ग्रहण, होली कब मनाई जाएगी 13 या 14 को, होलिका दहन सुबह से रात तक भद्रा मुहूर्त इस होली में लगने वाला है चंद्र ग्रहण सभी लोग की यह समस्या है की होली कब मनाई जाएगी !

होली हमारे भारत देश में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है, यह दुश्मनी को भी भुलाकर गले लगाने वाली त्यौहार मानी गई है,  होली के दिन हम सभी काम को छोड़कर देश-विदेश में भी रहने वाले लोग अपने घर वापस आते हैं, और अपने सगे संबंधी के बीच होली खेलने और होली मनाते हैं, घर में नए-नए पकवान बनते हैं, और घर  के सभी लोग मिलजुलकर पकवान खाते हैं, लेकिन इस होली में सभी की समस्या यह है की होली 14 को मनाई जाएगी या 15 तारीख को मनाई जाएगी, इस वर्ष 2025 में होलिका पर सुबह से लेकर रात तक भद्रा मुहूर्त का असर दिखाई दे रहा है, लेकिन यह भद्र मुहूर्त अशुभ माना जाता है, इसलिए भद्र मुहूर्त समाप्त होने पर ही होलिका दहन किया जाएगा, भद्रा मुहूर्त रात्रि 11:27 पर समाप्त होगा !

होली कब मनाई जाएगी

शास्त्र के अनुसार के  होलिका दहन  रात में होती है, उसके अगले दिन होली मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष भारत  में भद्रा मुहूर्त होने के कारण होलिका दहन 13 तारीख को रात में 11:28 में मनाई जाएगी, लेकिन अगले दिन 14 तारीख यानी 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने के वजह से होली 14 या 15 तारीख को मनाई जाएगी यह लोगों में अभी भी समस्या है,  वैज्ञानिकों ने ह बताया  है कि चंद्र ग्रहण विदेशी में दिखाई देगी भारत में दिखाई नहीं देगी,  इसलिए कुछ लोगों का यह भी मानना है कि 14 तारीख को होली मनाई जाएगी और कुछ लोगों का यह भी मानना है कि 15 तारीख को भी होली में नहीं जाएगी, चंद्र ग्रहण होने के वजह से होली पर इन ग्रहों पर बुरा प्रभाव होने वाला है मिथुन, वृश्चिक, मकर, मीन राशि वाले को सावधान रहना होगा,  होली में उनके साथ कुछ नही घटना घट सकता है  ! 

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

हमारे भारत में   7 मार्च से होलिका शुरू हो जाती है, होलिका दहन 13 मार्च को रात्रि में 11:28 पर किया जाएगा, और इसकी होलिका दहन की जो मुहूर्त है वह 13 मार्च सुबह 10:36 से लेकर पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है और 14 मार्च को 12:15 तक पूर्णिमा तिथि उदयमान रहेगी, भद्रा काल का मुहूर्त 13 मार्च सुबह 10:36 से प्रारंभ होकर रात्रि 11:27 तक रहेगी इसलिए रात्रि 11:28 पर होली का दहन किया जाएगा, और 14 मार्च को होली धूमधाम से मनाई जाएगी ! 

होली क्यों मनाई जाती है

कुछ लोगों का मानना है कि अच्छाई पर बुराई का जीत होने पर होली का मनाई जाती है, धर्म शास्त्रों की मान्यता है की होली में होलिका दहन के उपलक्ष में होली मनाई जाती है, शास्त्रों की माने तो हिरण्यकश्यपव की बहन होलिका थी जो पहलाद को अपने गोद में लेकर अग्नि पर बैठी थी, यह माना जाता है कि होलिका नाम की जो महिला थी उसको वरदान मिला था कि वह अग्नि से नहीं जलेगी, लेकिन पहलाद को लेकर जब वह अग्नि पर बैठी उसे वक्त होलिका जल गई थी, और पहलाद बच गया था गया था, पहलाद के बारे में बताया जाता है कि वह विष्णु भगवान का प्रिय भक्त था, होलिका दहन होलिका की जलने के उपलक्ष में मनाई जाती है !

Post By Aarav Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ