

होली हमारे भारत देश में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है, यह दुश्मनी को भी भुलाकर गले लगाने वाली त्यौहार मानी गई है, होली के दिन हम सभी काम को छोड़कर देश-विदेश में भी रहने वाले लोग अपने घर वापस आते हैं, और अपने सगे संबंधी के बीच होली खेलने और होली मनाते हैं, घर में नए-नए पकवान बनते हैं, और घर के सभी लोग मिलजुलकर पकवान खाते हैं, लेकिन इस होली में सभी की समस्या यह है की होली 14 को मनाई जाएगी या 15 तारीख को मनाई जाएगी, इस वर्ष 2025 में होलिका पर सुबह से लेकर रात तक भद्रा मुहूर्त का असर दिखाई दे रहा है, लेकिन यह भद्र मुहूर्त अशुभ माना जाता है, इसलिए भद्र मुहूर्त समाप्त होने पर ही होलिका दहन किया जाएगा, भद्रा मुहूर्त रात्रि 11:27 पर समाप्त होगा !
होली कब मनाई जाएगी
शास्त्र के अनुसार के होलिका दहन रात में होती है, उसके अगले दिन होली मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष भारत में भद्रा मुहूर्त होने के कारण होलिका दहन 13 तारीख को रात में 11:28 में मनाई जाएगी, लेकिन अगले दिन 14 तारीख यानी 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने के वजह से होली 14 या 15 तारीख को मनाई जाएगी यह लोगों में अभी भी समस्या है, वैज्ञानिकों ने ह बताया है कि चंद्र ग्रहण विदेशी में दिखाई देगी भारत में दिखाई नहीं देगी, इसलिए कुछ लोगों का यह भी मानना है कि 14 तारीख को होली मनाई जाएगी और कुछ लोगों का यह भी मानना है कि 15 तारीख को भी होली में नहीं जाएगी, चंद्र ग्रहण होने के वजह से होली पर इन ग्रहों पर बुरा प्रभाव होने वाला है मिथुन, वृश्चिक, मकर, मीन राशि वाले को सावधान रहना होगा, होली में उनके साथ कुछ नही घटना घट सकता है !
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
हमारे भारत में 7 मार्च से होलिका शुरू हो जाती है, होलिका दहन 13 मार्च को रात्रि में 11:28 पर किया जाएगा, और इसकी होलिका दहन की जो मुहूर्त है वह 13 मार्च सुबह 10:36 से लेकर पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है और 14 मार्च को 12:15 तक पूर्णिमा तिथि उदयमान रहेगी, भद्रा काल का मुहूर्त 13 मार्च सुबह 10:36 से प्रारंभ होकर रात्रि 11:27 तक रहेगी इसलिए रात्रि 11:28 पर होली का दहन किया जाएगा, और 14 मार्च को होली धूमधाम से मनाई जाएगी !
होली क्यों मनाई जाती है